logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Salmonellosis
साल्मोनेलता
साल्मोनेला वंश के सीरम प्ररूपों से उत्पन्न संक्रमण जिसके फलस्वरूप पूतिजीवरक्तता और जठरांत्रपथ में विकृति आ सकती है ।

Saltation
वल्गन
कवक वृद्धि की अलैंगिक अवस्था में होने वाला अचानक परिवर्तन जो प्रायः कवक संवर्धन के दौरान होता है ।

Saltatory replication
वल्गी प्रतिकृति
किसी अनुक्रम का अनेकानेक प्रतियां बनाने के लिए अचानक पार्श्व प्रवर्धन (लेटरल एम्पलिफिकेशन)

Sanitizer
स्वच्छकारी
सूक्ष्मजीवी पादपजातों को उन स्तरों तक कम करने वाले कारक जो जनस्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित माने जाते हैं ।

Sanitizing
स्वच्छीकरण
सूक्ष्मजीवों को मारने का तरीका ।

Saprophyte
पूतिजीवी
मृत जैव पदार्थों पर जीवित रहने वाला जीव ।

Sarcoma
सार्कोमा, मांसार्बुद
ऐसा ऊतक जो मुख्यतः संयोजी ऊतक से बनता है । यह अर्बुद अत्यधिक दुर्दम (malignant) होता है ।

Sardina
सार्डिना
एक गोल जीवाणु जो तीन तलों में विभाजित होकर आठ कोशिकाओं का गुच्छ बनाता है ।

Saturation hybridization
संतृप्ति संकरण
वह प्रयोगात्मक प्रक्रिया जिसमें एकल सूत्रीय न्यूक्लीक अम्ल के संपूरक अनुक्रम के एक घटक की अत्यधिकता से द्विसूत्रीय न्यूक्लीक अम्ल बनता है ।

Scarce (complex) m RNA
विरल (समुच्चय) दूत आर.एन.ए.
दूत आर.एन.ए. का वह समूह, जिनकी संख्या प्रत्येक कोशिका में बहुत कम होती है ।


logo