logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Ale
यवसुरा
उत्तम किस्म की यीस्ट से बनी मदिरा ।

Algae
शैवाल, काई
जलीय व नम आवासीय पौधे; इन एककोशिक या बहुकोशिकीय पौधों में तंतुल थैलस होते हैं जिनमें क्लोरोफिल या पर्णहरित पाया जाना एक विशेष लक्षण है । फिर भी, शैवाल हरे नहीं होते क्योंकि पर्णहरित से सहंबंधित दूसरे वर्णक पर्णहरित के रंग को दबा देते हैं ।

Algal granule
शैवाल कणिक
नीले-हरे शैवाल की कोशिकाओं में पाया जाने वाला ग्लाइकोजन का अतिसूक्ष्म कण ।

Algicide
शैवालनाशी
शैवालों को नष्ट करने वाला एक आविषालु पदार्थ ।

Algin
एल्जिन
दे. एल्जिनेट

Alginate
ऐल्जिनेट
एल्जिनिक अम्ल का लवण । वह रेखीय बहुलक जिसमें (1-4)-B - सहलग्न D - मैनुरोनिक अम्लअवशिष्ट और (1-4) - सहलग्न L - गूलूरोनिक अम्ल अवशिष्ट होते हैं । एल्जिनेट फियोफाइसी शैवालों की कोशिका भित्तियों और अंतर कोशिकीय श्लेष्मक में पाये जाते हैं ।

Algology
शैवाल विज्ञान
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत शैवालों का अध्ययन किया जाता है ।

Alleles
युग्म विकल्पी, विकल्पी
किसी गुण को अभिव्यक्त करने वाले दो जीनों में से किसी एक जीन के न होने पर उस जीन का वैकल्पिक रूप ।

Allergen
प्रत्यूर्जक, एलर्जन
ऐसा हेप्टने-वाहक सम्मिश्र जिससे एलर्जी उत्पन्न होती है ।

Allergy
प्रत्यूर्जता, एलर्जी
एक प्रकार की प्रतिजन-प्रतिरक्षी प्रतिक्रिया जिसमें संवेदनशील व्याष्टियों में किसी पदार्थ के प्रति तीव्र शरीर क्रियात्मक अनुक्रिया होती है ।


logo