logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Amoeboid
अमीबाभ
एमीबा जैसा जीव जो कूटपादाभ (pseudopodia) द्वारा गति करता है ।

Amphitrichous flagella
उभकशाभी
किसी कोशिका के दोनों ध्रुवों पर पाए वाले एक-एक कशाभ ।

Amphitrichous flagellation
उभकशाभी कशाभीयन
कोशिका के प्रत्येक सिरे पर अकेले कशाभ वाला ध्रुवीय प्रकार का कशाभीयन ।

Amplification
प्रवर्धन
गुणसूत्रीय अनुक्रम की अतिरिक्त प्रतिलिपियों का उत्पादन ।

Amylase
ऐमिलेस
मंड (स्टार्च) का जल अपघटन करने वाला एंजाइम ।

Amylolytic
ऐमिल अपघटनीय
कोशिका के बाहर एमिलेस एंजाइम की मदद से मंड का जल अपघटन करने वाला ।

Anabolism
उपचय
वह रचनात्मक संश्लेषण प्रक्रम जिसमें जीवित कोशिकायें सरलतर पदार्थो को अधिक जटिल यौगिकों में रूपांतरित कर देती हैं । इस संश्लेषण प्रक्रम में ऊर्जा की आवश्यकता होती है ।

Anaerobe
अवायुजीव, अनॉक्सीजीव
ऊर्जा प्राप्ति के लिये ऑक्सीजन का उपयोग न करने वाला जीव ।

Anaerobic
अवायु, अनॉक्सीय
ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भी पनपने वाला जीव ।

Anaerobic respiration
अनॉक्सीय श्वसन, अवायु श्वसन
ऊर्जा उत्पन्न करने वाली ऐसी प्रक्रिया जिसमें प्रयुक्त इलेक्ट्रॉन अभिगमन तंत्र में ऑक्सीजन के स्थान पर कोई दूसरा अकार्बनिक यौगिक (नाइट्रेट, नाइट्राइट, सल्फेट तथा अन्य) जो अंतिम इलेक्ट्रॉन ग्राही का काम करता है ।


logo