logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Bacterium
जीवाणु
छोटे गतिशील या गतिहीन सूक्ष्मजीव जो पर्णहरितधारी नही होते और जिनमें जनन सामान्य कोशिका-विभाजन की प्रक्रिया से होता है ।

Bacteriurea
जीवाणुमेह
मूत्र मार्ग का एक संक्रमण । इसका निदान प्रति मिली लीटर मूत्र में 100000 या अधिक जीवाणुओं की उपस्थिति से किया जाता है ।

Bacteroid
जीवाणुसम, बैक्टीरासम
शिम्बी पौधों की जड़ की गाठों के भीतर रूपान्तरित राइजोबियम कोशिकायें ।

Balanced growth
संतुलित वृद्धि
स्थिति जिसमें संवर्ध में कोशिका के सभी घटक एक नियम दर से बदल रहे हों ।

Barm
किण्वावशेष, बार्म
बीयर बनाने के बाद बचा खमीर जिसे शताब्दियों से किण्वित रोटी बनाने के काम में लाया जा रहा है ।

Barophil
दाबरागी
उच्च द्रवस्थैतिक-दाब (hydrostatic pressure) पर अधिक वृद्धि करने वाले जीव जैसे कि गंभीर महासागरीय जीवाणु ।

Base pair (bp)
क्षारक युग्म (बीपी)
एक डी.एन.ए. द्विकुंडली में 'सी' के साथ ' जी' की या 'ए' के साथ 'टी' की सहभागिता ।

Basic dye
क्षारकीय रंजक
वह रंजक जिसमें परमाणुओं (धनायन) के क्षारकीय कार्बनिक समूह होते हैं और जो प्रायः अकार्बनिक अम्ल से मिलकर सक्रिय रंजन अंश बनाते हैं । न्यूक्लीक अम्लों से इस रंजक की बंधुता है ।

Basidiomycetes
बेसीडिओमाइसिटीज
कवकों का वह वर्ग जिसमें बेसीडियम बीजाणु उत्पन्न होते हैं ।

Basidiospore
बेसिडियम-बीजाणु
बेसिडिओमाइसिटीज वर्ग में लैंगिक जनन से उत्पन्न कवक बीजाणु ।


logo