logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Basidium
बेसीडियम
बेसीडियोमाइसिटीज की मुद्गराकार विशेष संरचना जिस पर बहिर्जात (exogenous) बेसीडियम-बीजाणु होते हैं ।

Basophils
क्षारकरंजी, बेसोफिल
परिसंचरण करती हुई श्वेत-रुधिर कोशिकाएं जिनमें अनियमित आकार के केंद्रक और अनेक बड़ी कोशिकाद्रव्यी कणिकाएं होती हैं । ये प्रत्यूर्जता (एलर्जी) संबंधी प्रतिक्रियाओं में भाग लेती है ।

Bayer s junction
बेअर संधि
ग्रैम-अग्राही जीवाणुओं में कोशिका भित्ति की बाह्यकला और जीवद्रव्यकला के बीच आसंजन का क्षेत्र ।

BCG (bacillus of calmette & guerin)
बीसीजी (बेसिलस ऑफ केलमेट और ग्वेरिन)
यक्ष्मा का टीका बनाने में प्रयुक्त माइकोबैक्टीरियम बोविस का एक अनुग्र प्रभेद ।

Benthos
नितलक
महासागरों और झीलों की तली से लगकर रहने वाले जीव ।

Bergey s mannual
बर्गी पुस्तिका
जीवाणुओं को वर्गीकृत करने और वर्णन करने वाला अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ ग्रंथ ।

Beta heamolysis
बीटा रुधिरलयन
रुधिरलयन का रंगहीन, स्वच्छ और सुस्पष्ट क्षेत्र जो रुधिर एगर पर उग रही कुछ जीवाण्वीय कालोनियों को घेरे रहता है ।

Bidirectional replication
द्विदिशी प्रतिकृति
एक उद्गम के दो प्रतिकृत दुशाख का विभिन्न दिशाओं में जाना ।

Bilharzia
बिलहार्जिआ
सिस्टोसोमता का एक नाम जो रुधिर पर्णाभ की खोज करने वाले जर्मन डाक्टर (थिओडोरिस एम. बिलहार्ज) के नाम पर रखा गया ।

Binary fission
द्वि-विभाजन
कोशिका का दो समान संतति कोशिकाओं में बंट जाना ।


logo