logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Biovar(biotype)
जीवप्ररूप
किसी जाति का शरीर क्रियात्मक लक्षणों पर आधारित उपविभाजन । इस समजीनी प्ररूप भी कहते हैं ।

Bivalence
द्विसंयोजकता
प्रतिरक्षियों का वह गुण जो उन्हें दो भिन्न-भिन्न किंतु समरूप प्रतिजन-निर्धारकों से जुड़ने देता है ।

Black pickle
काला अचार
सूक्ष्मजीवों की क्रियाशीलता से उत्पन्न हाइड्रोजन सल्फाइड गैस के कारण बना काला अचार ।

Blastospore
ब्लास्टोबीजाणु
मुकुलन (budding) द्वारा बनने वाले अलैंगिक बीजाणु ।

Blepharoplast
ब्लेफैरोप्लास्ट
कशाभ को जन्म देने वाली आधारकणिका ।

Blocked reading frame
अवरूद्ध पठन फ्रेम
पठन फ्रेम जो प्रोटीन में रूपांतरित नहीं हो सकता क्योंकि यह अंत कोडॉन द्वारा विच्छिन्न होता है ।

Blocking antibody
अवरोधी प्रतिपिंड
ऐसे पिंड प्रतिरक्षी जो IgE प्रतिरक्षी को रोकने का काम करते हैं ।

Blood plasma
रुधिर प्लाज्मा
परिसंचारी रक्त का तरल अंश जिसमें रुधिर कणिकायें निलंबित रहती है । यह पलाज्मा भी कहलाता है ।

Blood serum
रुधिर सीरम
थक्का बने रुधिर प्लाज्मा से निष्कर्षित स्वच्छ जैवीय तरल । यह फ्राइब्रिन तथा रक्त कोशिकाओं के पृथक् होने पर प्राप्त होता है ।

Bloom
प्लवकपुंज
प्लवकीय शैवाल की घनी वृद्धि जो जलराशि को एक विशेष रंग दे देती है ।


logo