logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Binomial system of nomenclature
द्विपद-नामपद्धति
जीव नामकरण की पद्धति जिसमें किसी जीव को वंश और जाति के दो अलग-अलग नाम जाते हैं ।

Biochemical oxygen demand (BOD)
जैवरासायनिक ऑक्सीजन मांग
पानी में जैवनिम्नीकरणीय पदार्थों के सूक्ष्मजैविक ऑक्सीजन के साथ-साथ होने वाली आण्विक ऑक्सीजन की आवश्यकता ।

Biogeochemical agent
जीवभूरासायनिक कर्मक
वह सूक्ष्मजीव जो जैव कार्बन, नाइट्रोजोन, गंधक, फॉस्फोरस एवं अन्य यौगिकों का खनिजीकरण करता है ।

Biological nitrogen fixation
जैविक नाइट्रोजन यौगिकीकरण
सूक्ष्म जीवों द्वारा वायुमंडल की मुक्त नाइट्रोजन का अमोनिया में परिवर्तन ।

Bioluminescence
जीव-संदीप्ति
सजीवों द्वारा प्रकाश का उत्सर्जन । जीवों में यह संदीप्ति प्रायः ल्यूसीफेरस नामक एन्जाइम की क्रियाशीलता से होती है ।

Biomass
जैवसंहति
किसी विशिष्ट क्षेत्र में जीवित पदार्थों का द्रव्यमान ।

Biopsy
जीवोतिपरीक्षा, बॉयोप्सी
परीक्षण करने के लिए शरीर से जीवित ऊतकों को निकालना ।

Biosphere
जीवमंडल
पृथ्वी का वह क्षेत्र जिसमें निम्न वायुमंडल तथा मिट्टी व जल की ऊपरी परतें शामिल हैं ।

Biota
जीवजात
किसी सुनिश्चित क्षेत्र में जीवों की कुल संख्या ।

Biotype
समजीनी प्ररूप, जीवप्ररूप
उन व्यष्टियों की जनसंख्या जिनके लक्षण समजीनीय हों लेकिन शरीर क्रियात्मक लक्षणों में भिन्नता हो । यह रोगजनक जाति का प्रभेद है ।


logo