logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Antitermination protein
एन्टीटर्मिनेशन प्रोटीन, समापनरोधी प्रोटीन
वे प्रोटीन जो आर.एन.ए. पोलीमरेस का अनुलेखन (ट्रान्सक्रिप्शन) विशेष टर्मिनल (सीमांतक) स्थलों द्वारा करती हैं ।

Antitoxin
प्रतिआविष, एन्टीटॉक्सिन
किसी विशिष्ट बाह्य आविष के संपर्क में आकर उसे निष्प्रभावी बना देने की क्षमता रखने वाला प्रतिरक्षी ।

AP endonuclease
ए. पी. एन्डोन्यूक्लिएज
एन्जाइमें, जो अ-प्यूरिनीय और अ-पिरिमिडीनीय स्थलों के 5 के छोर पर डी.एन.ए. में कटाव बना देती हैं ।

Aperture
द्वारक, छिद्र
किसी प्रकाशिक अक्ष और अभिदृश्यक क्षेत्र की बाहरी किरणों से निर्मित कोण विस्तार ।

Apical growth
अग्रवृद्धि, शीर्षवृद्धि
शीर्ष, अग्रभाग अथवा ऊपरी सिरे पर होने वाली वृद्धि ।

Aplanogamete
अचल युग्मक
अगतिशील युग्मक जिसमें कशाभ नहीं होता ।

Aplanospore
अचल बीजाणु
वह अगतिशील बीजाणु जिसकी बीजाणु भित्ति उस (बीजाणु) को उत्पन्न करने वाली कोशिका की कायिक भित्ति से मिली हुई नहीं होती ।

Aplastic anemia
अविकासी अरक्तता
श्वेत और लाल रुधिर कोशिकाओं के सामान्य घटक का निर्माण कर सकने की अक्षमता ।

Apoenzyme
एपोएन्जाइम
किसी एन्जाइम का प्रोटीन अंश ।

Apoinducer
एपोइन्ड्यूसर
डी.एन.ए. को बांधने वाली प्रोटीन जो आर.एन.ए. पॉलीमरेज द्वारा होने वाले अनुलेखन (ट्रांसक्रिप्शन) का आरंभ करती है ।


logo