logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Auxotrophic mutant
वर्धपोषित उत्परिवर्ती
वह जीव जिसे वृद्धि के लिए ऐसे विशिष्ट घटकों की आवश्यकता होती है जिनकी आवश्यकता जनकीय प्रभेद (strain) में वांछनीय नहीं होती ।

Axenic culture
असंदूषित संवर्ध
संवर्ध जिसमें जीव की केवल एक ही जाति होती है । शुद्ध संवर्ध ।

Axial fibril
अक्षीय तंतुक
स्पाइरोकीटों की बाहरी कला के ठीक नीचे स्थित कशाभिका जैसी संरचना ।

Axoneme
अक्षसूत्र
सूक्ष्मनलिकाओं के समूह से बनी पक्ष्माभ और कशाभ की क्रोड संरचना । ये नलिकाएं 9 जोड़े और 2 विन्यास में होती है ।

Auxotrophs
असर्वसंश्लेषी
वे उत्परिवर्ती जिन्हें अपने वृद्धि माध्यम में पोषण-संपूरकांगों की आवश्यकता होती है ।

Azygospore
अयुग्माणु
युग्मकधानी से अलैंगिक रूप से विकसित युग्माणु जैसा बीजाणु ।

Bacillus
बैसिलस, दंडाणु
शलाका की आकृति का जीवाणु ।

Back mutation
प्रतीप उत्परिवर्तन
ऐसा उत्परिवर्तन जो उत्परिवर्ती को मूल अवस्था में ले आता है ।

Bacterial filter
जीवाणु-निस्यंदक
विशेष प्रकार का छन्ना (filter) जिससे जीवाणु कोशिकायें छन नहीं पाती ।

Bactericidal
जीवाणुनाशी
जीवाणुओं को नष्ट करने वाला ।


logo