logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Autoclave
आटोक्लेव
वह उपकरण जिसमें निज़र्मीरण के लिए दाबित भाप का उपयोग किया जाता है ।

Autogenous control
स्वगत नियंत्रण
जीन उत्पाद की क्रिया जो अपनी जीन कोडिंग की अभिव्यक्ति का अवरोध (ऋणात्मक स्वगत नियंत्रण)या सक्रियण (घनात्मक स्वगत नियंत्रण) करे ।

Autogenous vaccine
स्वगत वैक्सीन
उपचारगत रोगी के शरीर से पृथक् करके संवर्धित किए गए जीवाणुओं से तैयार वैक्सीन ।

Autoimmune disease
स्वप्रतिरक्षी रोग
शरीर द्वारा स्वयं के ऊतकों के विरूद्ध प्रतिरक्षात्मक (immunological)प्रतिक्रिया जन्य रोग ।

Autolysis
आत्मलयन, स्वलयन
कोशिका का अपने ही एन्जाइमों की क्रिया से अपघटन ।

Autoradiography
स्वविकिरणी चित्रण, ऑटोरेडियोग्राफी
रेडियोऐक्टिव रूप से लेबल किए गए अणुओं का फोटोग्राफी फिल्म पर प्रतिबिम्ब बनना ।

Autospore
जनकाभ बीजाणु
अलैंगिक रूप से बना अचल बीजाणु जो आकार एवं संरचना में जनक कोशिका के अनुरूप होते हैं ।

Autotrophic
स्वपोषित
ऐसा जीव जो प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा अकार्बनिक पदार्थों से अपना भोजन स्वयं बना सकता है । इस तरह यह बाह्य स्त्रोत पर निर्भर न रहकर वृद्धि कर सकता है ।

Autotrophy
स्वपोषण
किसी जीव की पूरी तरह से अकार्बनिक माध्यम में पनप सकने की क्षमता । कार्बन स्त्रोत के रूप में कार्बन-डाइऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है ।

Auxiliary cell
सहायक कोशिका
मृदोढ़ संरचनायें जो परिवर्ती आमाप और आकार की तथा अकेले या गुच्छों या कुंडलित या सीधे कवक तंतुओं के रूप में उत्पन्न होती हैं तथा उनका प्रकार्य अनजाना है, इन्हें पहले बाह्य पुटिका कायिक बीजाणु भी कहते थे ।


logo