logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Asexual reproduction
अलैंगिक जनन
दो केंद्रकों के मिले बिना संततियों का उत्पन्न होना ।

Assay
आमापन
किसी पदार्थ के घटकों का गुणात्मक और मात्रात्मक निर्धारण जैसे औषध, हॉरमोन आदि का ।

Assimilation
स्वांगीकरण
पोषक पदार्थों का आत्मसात होकर जीवद्रव्य में बदल जाना ।

Aster
तारक
तारक केंद्रों से सभी दिशाओं में अपसारित होने वाले तंतुओं का व्यूह जो तर्कु तंतुओं में विलीन होता दिखाई देता है ।

Asthama
दमा
सांस के साथ लिए गए प्रत्यूर्जताजनकों के प्रति अतिसंवेदनशीलता से होने वाला रोग ।

Asymptomatic
अलक्षणी
किसी प्रकार का लक्षण न दर्शाने वाला ।

Atopy
ऐटोपी
परागज ज्वर (hay fever), दमा, छाजन (eczema) की अतिग्राहिता-अनुक्रियाएं ।

Attenuated microbe
क्षीणीकृत सूक्ष्मजीव
ऐसा व्युत्पन्न रोगाणु जिसमें बहुत कम उग्रता हो ।

Attenuation
क्षीणन, क्षीणता
अनुलेखन के समापन का नियमन जो जीवाण्विक ऑपेरॉन के प्रकटन को नियंत्रित करता है ।

Attenuator
क्षीणकारी
वह सीमांत अनुक्रम जिस पर क्षीणन होता है ।


logo