logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Artificial active immunity
कृत्रिम सक्रिय प्रतिरक्षा
वैक्सीन या निष्कृत आविष (टॉक्सिन) देने के बाद रोग के प्रति उत्पन्न होने वाली प्रतिरक्षा ।

Artificial transformation
कृत्रिम रूपांतरण
रूपांतरण की प्राकृतिक प्रक्रिया विहीन कोशिका द्वारा नग्न डी.एन.ए. प्रतिकृत्येकक (रेप्लिकॉन) का अंतर्ग्रहण ।

Ascetic fluid
जलोदर तरल
पर्युदर्या (peritoneum) गुहिका में असामान्य रूप से एकत्रित होने वाला सीरमी तरल ।

Ascomycetes
ऐस्कोमाइसिटीज
सामान्यतः ऐस्कस से पहचाना जाने वाला कवकों का एक वर्ग । यीस्ट कवक में ऐस्कस नहीं बनता ।

Ascospore
ऐस्कस बीजाणु
वर्ग ऐस्कोसाइसिटीज में लैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न होने वाले ऐस्कसबीजाणु

Ascus
ऐस्कस
ऐस्कस - बीजाणु पैदा करने वाली थैली जैसी संरचना जो ऐस्कोमाइसिटीज की विशेषता है ।

Asepsis
अपूति
ऐसी अवस्था जिसमें कोई संक्रमणकारी या दूषणकारी सूक्ष्मजीव न हों ।

Aseptic
अपूतित
संदूषणकारी जीवों या संक्रामक कारकों की अनुपस्थिति ।

Aseptic meningitis
अपूतित मस्तिष्कावरणशोध
अकोशिकीय संक्रमण-कारक द्वारा होने वाला मस्तिष्कावरण शोध ।

Asexual
अलैंगिक
लैंगिक रचना का अभाव, सामान्यतः लैंगिक संलयन के बिना होने वाले जनन से संबंधित ।


logo