logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Apophysis
अधः स्फीतिका
बीजाणुधानी (sporangium) के आधार का अग्रभग ।

Apothecium
एपोथीसियम
कवक का लैंगिक फलन काय

Arachnida
एरेक्निडा
प्राणियों का वह वर्ग जिसमें चिंचडी (mites) और किलनी (Licks) शामिल हैं ।

Arbovirus
संवाविषाणु (आर्बोवाइरस)
रोगवाहक संधिपाद प्राणियों द्वारा फैलाये जाने वाले विषाणु ।

Arbuscule (=arbuscle)
कूर्चक, अर्बस्कल
पादपों की वलकुट कोशिका में अंतराकोशिकीय रूप से बना सूक्ष्मशाखित चूषकांग जैसा कवक तंतु जो कवक परपोषी पोषण विनियम का स्थान है ।

Archaebacteria
आद्य जीवाणु, आर्की बैक्टीरिया
जीवाणुओं का एक प्रमुख समूह जिसमें मेथेनोजन, लवणरागी (halophil) और ताप अम्लरागी (thermoacidophil) शामिल हैं । वह विकास की प्रारंभिक अवस्था में ही अन्य जीवाणुओं से पृथक् हुआ जीवाणु समूह है ।

Arthropod
संधिपाद
आर्थोपोडा संघ का जोड़ युक्त टॉगों वाला प्राणी; जैसे कीट, मकड़ी, झींगा आदि ।

Archegonium
स्त्रीधानी
बहुकोशिकी स्त्री युग्मकधान जिसमें ग्रीवा तथा अंडधानी होते हैं ।

Areola
गर्तिका
गुहिका के समान नीचे धंसी संरचनाएं जो छिद्रित झिल्ली से ढ़की रहती हैं । यह डायएटमों में पायी जाती है ।

Arthrospore
संधि बीजाणु
अलैंगिक कवकीय बीजाणु जो अनुप्रस्थ भित्ति (पट) से अलग किए गए कवकतंतु के भीतर ही उत्पन्न होते हैं ।


logo