logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Allografts
पररोपण
एक ही जाति (स्पीशीज) के दो ऐसे जीवों के बीच ऊतक प्रतिरोपण जो आनुवंशिक दृष्टि से भिन्न हों ।

Allosteric control
एलोस्टेरिक नियंत्रण
प्रोटीन के एक स्थान पर होने वाली अन्योन्य क्रिया जो दूसरे स्थान पर होने वाली सक्रियता को प्रभावित करती है ।

Allosteric enzymes
एलोस्टेरिक एंजाइम
ऐसी एंजाइम जिसके विशिष्ट नियामक स्थल वास्तविक तथा प्रकार्यात्मक दृष्टि से उत्प्रेरक स्थल से भिन्न होते हैं ।

Allosteric site
एलोस्टेरिक स्थल
दे. Allosteric enzymes (एलोस्टेरिक एंजाइम )

Alopecia
खल्वाटता
बालों का झड़ जाना जो कवक संक्रमण से भी हो सकता है ।

Alveolus
कूपिका, ऐल्वियोलस
फेफड़ों के वायुकोष ।

Amber codon
एम्बर कोडॉन, एम्बर प्रकूट
तीन नोनसेन्स कोडॉनों में से एक जो प्रोटीन संश्लेषण को रोक देता है ।

Amber mutation
एम्बर उत्परिवर्तन
डी एन ए में किसी परिवर्तन के फलस्वरूप एम्बर कोडॉन का उसी स्थान पर बनना, जहाँ पहले सामान्य कोडॉन उपस्थित था, एम्बर उत्परिवर्तन कहलाता है ।

Aminoglycoside antibiotic
एमीनो ग्लाइकोसाइड प्रतिजैविक
प्रतिजैविक पदार्थो का वह वर्ग जिसमें प्रोटीन संश्लेषण का सामान्य अनुक्रम बिगड़ जाता है ।

Ammonification
अमोनीकरण
सूक्ष्मजीवों द्वारा कार्बनिक नाइट्रोजन यौगिकों के अपघटन से अमोनिया का निकलना ।


logo