logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Angstrom unit (Aº)
ऐंग्सट्रम मात्रक (Aº)
प्रकाश, पराबैगनी विकिरण और X किरणों की तरंग दैर्ध्य मापने की इकाई इसे 10⁻¹⁰m (=10⁻¹ nm) से दर्शाया जाता है ।

Annealing
अनीलन, तापानुशीतन
दो एक-सूत्री पूरक न्यूक्लिक अम्ल अणुओं का हाइड्रोजन आबंध द्वारा जुड़ जाना । अथवा डी.एन.ए. के पूरक एकल रज्जुकों का युग्मन जिससे द्विकुंडलिनी बनती है ।

Antagonism
विरोध, विरोधिता
एक जीव द्वारा दूसरे जीव के पर्यावरण को प्रतिकूलतः प्रभावित करने की दशा । इसमें एक जीव दूसरे को मारता या क्षति पहुँचाता है अथवा उसकी वृद्धि का संदमन करता है ।

Antagonistic symbiosis
विरोधी सहजीविता
परजीविता; किसी सह-संबंध के अंतर्गत एक जीव का दूसरे जीव से लाभान्वित होना ।

Antheridium
पुंधानी
नर-युग्मकधानी । वह लैंगिक अंग जिसमें नर युग्मक उत्पन्न होते हैं ।

Antherozoid
पुमणु
कशाभी तथा गतिशील नर युग्मक ।

Anthramycin
एन्थ्रामाइसिन
एक अर्बुद - रोधी प्रतिजैविक पदार्थ ।

Antibiosis
प्रतिजीविता
किसी जीव द्वारा अन्य जीवों पर संदमन-प्रभाव ।

Antibiotic
प्रतिजैविक
ऐसे रासायनिक यौगिक जो जीवित कोशिका की उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप बनते हैं और जो कम सांद्रता मे भी सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को रोकते या संदमित करते हैं ।

Antibody
प्रतिरक्षी
प्रतिजन की गतिविधियों की अनुक्रिया स्वरूप अणुओं में उत्पन्न वह प्रोटीन प्रतिरक्षा ग्लोबुलिन जो प्रतिरक्षा अनुक्रिया शुरू करती है और प्रतिजन से रसायनतः मिलकर उसे अहानिकारक कर देती है । यह प्रोटीन विशेष विजातीय प्रतिजन को पहचानने वाली β लसीका - कोशिकाओं द्वारा उत्पन्न होती है ।


logo