logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Analogs
तुल्यरूप, अनुरूप
ऐसे यौगिक जो रासायनिक संरचना में तो समान होते हैं किंतु जैव-रसायन प्रकार्यों की दृष्टि से भिन्न होते हैं ।

Anamnestic response
स्मृति अनुक्रिया
दूसरी बार या बार-बार किसी प्रतिजन का प्रभाव पड़ने के कारण प्रतिरक्षियों (एन्टीबॉडी) का जल्दी-जल्दी बनना । इसे द्वितीयक (या स्मृति) अनुक्रिया भी कहते हैं ।

Anaphylatoxin
ऐनाफाइलेटॉक्सिन
एक पूरक-व्युत्पन्न पेप्टाइड जो मास्ट कोशिका से हिस्टैमिन को मोचित करता है ।

Anaphylaxis
तीव्रग्राहीता, ऐनाफाइलेक्सिस
प्रतिजन के आन्त्रेतर (parenteral) टीके से प्राणी में उत्पन्न अतिसंवेदनशीलता ।

Anaplasia
एनाप्लेसिया
कोशिका या कोशिकाओं में संरचनात्मक अपसामान्यता ।

Anastomosis
शाखामिलन
शाखाओं का सम्मिलन जैसे कि पत्ती की शिराओं या रुधिर वाहिकाओं आदि का ।

Androsporangium
पुंबीजाणुधानी
वह बीजाणुधानी जो पुंधानी की तरह होती है और पुंबीजाणु उत्पन्न करती है । यह इडोगोनियम की पुंवामनीय जाति में पायी जाती है ।

Androspore
पुंबीजाणु
वह अलैंगिक चल बीजाणु जो अंकुरित होकर ईडोगोनियम में पुंवामन तंतु उत्पन्न करता है ।

Anisogamy
1. असमयुग्मन, 2. असमयुग्मकता
दो असमान युग्मकों के बीच (होने वाला) लैंगिक संयोग ।

Angstrom (A)
ऐंग्सट्रम (ए)
सूक्ष्मजीवियों को मापने की ईकाई 10⁻¹ नैनोमीटर या 10⁻¹⁰ मीटर के बराबर ।


logo