logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Aerobic respiration
वायुश्वसन, ऑक्सीश्वसन
कार्बनिक यौगिकों में मौजूद रासायनिक ऊर्जा का ए.टी.पी. में रूपांतरण । इस प्रक्रिया में ग्लाइकोलिसिस उपमार्ग, टी.सी.ए. वक्र और इलेक्ट्रॉन अभिगमन श्रृंखला का तथा अंतिम इलेक्ट्रॉन ग्राही के रूप में मुक्त ऑक्सीजन का उपयोग होता है ।

Aerosol
ऐरोसोल
हवा में अति सूक्ष्म कण ।

Aflatoxin
एफ्लाटॉक्सिन, एफलाविष
ऐस्परजिलस फ्लेवस कवक के कुछ प्रभेदों (strains) द्वारा उत्पन्न आविष ।

Agar
ऐगार
समुद्रीशैवाल का पॉलीसेकेराइड व्युत्पन्न; जैव माध्यमों को ठोस बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाला अभिकर्ता (एजेंट) ।

Agent of inoculation
संरोपण का कारक
वे स्रोत जो संरोप्य को संक्रमण क्षेत्र तक पहुँचाते हैं जैसे : बौछारी बरसात, आंधी, कीट, मानव, बहता जल इत्यादि ।

Agglutination
समूहन, आश्लेषण
कणिकीय प्रतिजन जीवाणु और प्रतिरक्षी प्रक्रिया से कोशिकाओं के गुच्छे बन जाना ।

Agglutinin
एग्लुटिनिन, समूहनिन
वह प्रतिरक्षी जिसमें जीवाणुओं अथवा अन्य कोशिकाओं के गुच्छन या समूहन करने की क्षमता होती है ।

Aggressin
एग्रेसिन
प्रतिसूक्ष्मजैविक पदार्थ या घटक जो परपोषी की सुरक्षा व्यवस्था का विरोध करता है ।

AIDS (Acquired Immuno Deficiency Syndrome)
एड्स (अर्जित प्रतिरक्षी-न्यूनता संलक्षण)
ऐसा विश्वव्यापी प्रतिरक्षा - विरोधी विषाणु रोग जिसमें हानिकारक सूक्ष्मजीवों के घातक संक्रमण तथा कुछ प्रकार के कैन्सर के प्रति रोगी की प्रतिरोध क्षमता समाप्त हो जाती है ।

Akinete
निश्चेष्ट बीजाणु
एककोशिकीय मोटी भित्ति वाला अचल, जननक्षम सुप्त बीजाणु ।


logo