logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Acid dye
अम्ल रंजक
वह रंजक जिसमें परमाणुओं का अम्लीय कार्बनिक समूह (ऋणायन) हो और जो धातु से मिलकर सक्रिय रूप से रंजन करता है । इस रंजक की कोशिकाद्रव्य से बंधुता है ।

Acid fast
अम्लस्थायी
किसी स्टेन जैसे कार्बोल फुकीसन से अभिरंजित हो चुकने के पश्चात् खनिज अम्लों वाले ऐल्कोहॉल से विरंजित न होने वाला जीवाणु ।

Abrasive cone
अपघर्षी शंकु
तापपुंजित ठोस शंकु के आकार का अपघर्षी जिसको धुरक पर घुमाकर अपघर्षण मशीनन किया जाता है ।

Acidiosis
अम्लक्तता
रुधिर में हाइड्रोजन आयन के सांद्रण में अत्यधिक वृद्धि और इसके फलस्वरूप होने वाली क्षतिपूरक प्रक्रियाएँ जिनसे रुधिर उभयरोधियों (बफर) में परिवर्तित हो जाता है ।

Acquired immunity
अर्जित प्रतिरक्षा
किसी खास सूक्ष्म-जीवाणु के संक्रमण से सक्रिय या निष्क्रिय प्रतिरक्षा का उत्पन्न होना । जीवन काल में ही अर्जित यह प्रतिरक्षा सहज या प्राकृतिक प्रतिरक्षा से भिन्न है ।

Acronematic flagella
अग्रसूत्री कशाम, एक्रोनिमेटिक कशाभ
चिकनी सतह तथा पतली नोक वाली कशाभिका जो सुकेंद्रकियों (यूकेरियोटों) में पायी जाती है ।

Acropetal
अग्राभिसारी
बीजाणु संरचनाओं का ऐसा प्रकार जिसमें आधार से शिखर क्रमिक विकास की प्रक्रिया निहित है ।

Actinomycetes
ऐक्टिनोमाइसिटीज
ऐसे सूक्ष्मजीव जिनके कवक तंतु 1.0 माइक्रोमीटर से भी सूक्ष्म होते हैं और आसानी से जीवाणु-कोशिका के समकक्ष रूप में खंडित हो जाते हैं । विभिन्न वैज्ञानिकों के मतानुसार इन्हें जीवाणु और कवक दोनों में वर्गीकृत किया गया है ।

Actinomycin D
एक्टिनोमाइसिन डी
स्ट्रेप्टोमाइसीज की एक जाति द्वारा उत्पन्न प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक) जो सुकेंद्रकी (येकेरियोटिक) कोशिकाओं में अनुलेखन प्रक्रिया का निरोध करता है ।

Activated sludge process
सक्रियित आपंक प्रक्रम
वह प्रक्रम जिसमें द्वितीयक उपचार के समय अपरिष्कृत वाहित मल में काबर्निक पदार्थ के अपघटन की क्रिया को तेज करने के लिए जैविक रूप से सक्रिया वाहित मल का प्रयोग किया जाता है ।


logo