logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Adductor muscel
अभिवर्तनी पेशी
1. वह पेशी जो किसी अंग या अवयव को शरीर के मुख्य अंक्ष की ओर खींचती है।
2. वह पेशी जो दो भागों को मिलाती है।

Adeniform
ग्रंथिरूप
ग्रंथि जैसा।

Ahesion
आसंजन
दो असमान पिण्डों के संपर्क में आने पर उनमें परस्पर उत्पन्न आकर्षण बल जिसके कारण वे चिपक जाते हैं।

Adhesive bristle
आसंजन शूक
दे. आसंजन नलिका

Adhesive tube
आसंजन नलिका
खोखले बेलनाकार शूक जिनके द्वारा कुछ सूत्रकृमि किसी सतह से संलग्न हो जाते हैं।

ADP (adenosine diphosphate)
ए.डी.पी. (ऐडेनोसीन डाइफॉस्फेट)
ऐडेनोसीन और दो फॉस्फेट समूहों का एक यौगिक जो ए.टी.पी. से एक फॉस्फेट समूह के अपचय द्वारा बनाता है।

Adsorption
अधिशोषण
वह प्रक्रम जिसके द्वारा पदार्थों को सतह पर इस ढंग से आबद्ध रखा जाता है कि रसायन धीमी गति से उपलब्ध होता रहे। कई बार चिकनी मिट्टी अथवा उच्च कार्बनिक मिट्टियों में पीड़कनाशी के अवशोषण की प्रवृत्ति होती है।

Aerial
वायवीय
1. धरातल से ऊपर
2. वायवीय

Aerobic respiration
वायुजीवी श्वसन
श्वसन क्रिया का मुख्य प्रकार, जिसमें ऑक्सीजन ग्रहण कर जीव अपने शरीर में पदार्थों के ऑक्सीकरण (ऑक्सीडेशन) से जीवन क्रियाओं के निमित्त ऊर्जा प्राप्त करता है।

Affinity
बंधुता
जातियों, वंशों या अन्य प्राकृत वर्गों में संरचनात्मक समानता जिससे उनका साँझा पूर्वज होने की संभावना प्रकट होती है।


logo