logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Karyokinesis
केंद्रकभाजन
कोशिका विभाजन के दौरान केंद्रक का विभाजन।

Keratin
केरेटिन
क्यूटिकल की रेशकीय परत में पाया जाने वाला ऐमीनो अम्ल संमिश्र।

Key
कुंजी
द्विभाजी युग्मकों के निदानात्मक लक्षणों का वह समुच्चय जिससे वर्गकों (टैक्सॉनों) की शीघ्र पहचान करने में सहायता मिलती है।

Key character
कुंजीय लक्षणं
वर्गिकी में वर्गक का वह विशिष्ट लक्षण जो उसकी पहचान का सूचक है।

Key pest
मुख्य पीड़क
सदैव क्रांतिक रूप में दीर्घ स्थायी रहने वाला जीव जो फसल को भारी नुकसान पहुंचाता रहता है।

Kreb's cycle
क्रेब चक्र
वायुजीवी ट्राइकार्बोलिक अम्ल चक्र जो कार्बोहाइड्रेट, वसा और कुछ मध्यवर्ती प्रोटीन क ऑक्सीकरण करता है। यह एक श्वसन पथ होता है।


logo