logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Quadrucolumella
चतु:स्तंभिका
गर्भाशय का स्रावी भाग जिसमें कोशिकाओं के चार स्तंभ होते हैं।

Quarantine
संगरोध
खतरनाक पीड़कों के प्रवेश, तथा उसके स्थापन और फैलाव को रोकने के लिए अपनाए गए वैधानिक नियंत्रण। इसमें प्राय: 40 दिन तक पीडक को अलग रखा जाता है।

Quiescence
प्रशांति
जीव की अंतरजीविता क्रियाविध जहाँ पर्यावरण की प्रतिबल परिस्थितियों में उपापचयी क्रियाएँ घट जाती हैं।

Quiescent
प्रशांत
प्रतिकूल परिस्थितियों द्वारा प्रेरित अपेक्षाकृत जैव-निष्क्रियता की अवस्था।

Quinisulcius
क्यूनिसल्सियस
टाइलेंकोरिकिडी कुल का एक वंश जिसमें ओष्ठीय क्षेत्र गोल, अलग से दिखाई देने वाला और बारीक रूप से वलयित; पार्श्व क्षेत्र में 5 कटान; अंडाशय उभय अंडाशयी।


logo