logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gall index
पिटिका सूचकांक
जड़ गांठ के सूत्रकृमियों द्वारा जड़ों पर पिटिका बनने की सीमा का तुलनात्मक मूल्यांकन करने का पैमाना (सामान्यतः 1 से 5 परिसर तक का)।

Gamma taxonomy
गामा वर्गिकी
टैक्सा के विभिन्न जैव पक्षों से संबंधित वर्गिकी का वह स्तर जिसके अंतर्गत अंतराजातीय समष्टि से लेकर जाति उद्भवन तक की विकासात्मक दरों तथा प्रवृत्तियों का अध्ययन किया जाता है।

Ganglion
गुच्छिका
तंत्रिका केंद्र अर्थात् तंत्रिकीय कोशिकाओं के पिंडों का सघन पुंज।

Gape worm
जुम्भकृमि
स्ट्रॉग्निल सूत्रकृमि के लिए एक सामान्य नाम। यह सूत्रकृमि गैलीफार्म पक्षीयों का परजीवी है। परपोषी के वातक में परजीवी की उपस्थिति के फलस्वरूप संक्रमित पक्षी श्वसनहीन हो जाते हैं।

Gastrula
कंदुक
कोरक अवस्था के बाद एक प्रारंभिक भ्रूण जो दो परत-वाली खोखली प्याले जैसी संरचना का बना होता है।

Gastrulation
कंदुकन
भ्रूणोद्भवन के दौरान कोरक या चिपिट कोरक बनने के बाद की प्रक्रिया जिससे अंतसवचा और मध्यजन स्तर कोरक में घुस जाते हैं तथा बाह्य त्वचा से घिर जाते हैं।

Gelatinous matrix
श्लेषी आधात्री
सूत्रकृमियों की कुछ मादाओं दृवारा स्रावित श्लेष्मक पदार्थ, जिसमें वे अंडे देती हैं।

Gene
जीन
आनुवंशिक आर.एन.ए. या डी.एन.ए. का एक खंड जो जीव के किसी लक्षण को निर्धारित करता है।

Gene flow
जीन प्रवाह
एक समूह के भीतर बहिःप्रसंकरण (outcrossing) तथा अनुवर्ती प्रसंकरण (crossing) के फलस्वरूप होने वाला जीनों का फैलाव।

Gene for gene hypothesis
जीन प्रतिजीन परिकल्पना
परपोषी में प्रतिरोधी जीन (आर-जीन) और परजीवी में उग्रजीन (वी. जीन) के बीच तालमेल बैठाने की संकल्पना।


logo