logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

R'-DG
आर'-डीग्रेसे
सूत्र जो कि समान्यत: क्रिकोनिमेटाभ सूत्रकृमियों के वर्णन में प्रयुक्त शरीर वलयांशों की कुल संख्या दर्शाता है।

R.an'-DG
आर. एएन-डीग्रेसे
यह गुदा से लेकर पुच्छ अंत तक देह वलयांशों की संख्या दर्शाता है। समान्यतया क्रिकोनिमेटिडों के वर्णन में प्रयोग किया जाता है।

RB'-DG
आर.बी.डीग्रेसे
यह शरीर के एक वलयांश की चौड़ाई दर्शाता है।

Rex'-DG
आर.ईएक्स-डीग्रेसे
यह सूत्र सूत्रकृमि के अगले सिरे से लेकर उत्सर्जन रंध्र के बाद प्रथम वलयांश तक देह वलयांशों की संख्या दर्शाता है। (समान्यतया क्रिकोनिमेटिडों के वर्णन में प्रयुक्त)

Rhem'-DG
आर.हेम-डीग्रेसे
यह सूत्र अगले सिरे से लेकर होमिजोनिड तक वलयांशों की संख्या दर्शाता है। जो सामान्यतया क्रिकोनिमेटिडो के शरीर के वर्णन में का आते है

Rst'-DG
आर.एसटी-डी. ग्रेसे
अग्र भाग से लेकर शुकिका के आधार तक के देह वलयांशों की संख्या जो समान्यतयाः क्रिकोनिमेटिडों के वर्णन में उपयोगी होती है।

Rv'-DG
आर.वी.डी.ग्रेसे
यह भग से लेकर पुच्छ अंत्य तक देह वलयांशों की संख्या दर्शाता है, जो सामान्यतया क्रिकोनिमेटिडो के वर्णन में उपयोगी होती है।

R-gene
आर.जीन
परपोषी का प्रतिरोधी जीन।

Rachis
प्राक्ष
कुछ सूत्रकृमियों में अंडाशय/वृषण का अक्ष-जीवद्रव्यी क्रोड़।

Radial musculature
अरीय पेशीन्यास
ग्रसिका अवकाशिका की भुजाओं से आधारी झिल्ली तक फैले संकुंचनशील रेशे।


logo