logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

M'
एम'
डीमान सूत्र जो शूकिका के अग्र शंकुरूप भाग की लंबाई को 100 से गुणा करने के बाद शूकिका की कुल लंबाई से भाग देने के बाद प्राप्त होने वाली लंबाई को दर्शाता है।

MB'
एम. बी.'
गेरर्ट द्वारा 1968 में प्रस्तावित अग्र सिरे से मध्य बल्ब की दूरी को 100 से गुणा करके ग्रसिका की कुल लंबाई से भाग देने पर निकलने वाली दूरी।

Macromolecule
महाअणु
अनेक छोटे अणुओं के जुड़ने से बना एक उच्च अणुभार वाला संकुल और बृहत अणु।

Macroposthonia
मैक्रोपोस्थोनिया
क्रीकोनिमेटिडी कुल का एक वंश। शरीर पर खुरदरे वलयांश (40-150 तक); सिर पर 2 से 3 वलयांश; अधोमध्यस्थ पालियां उपस्थित; भग ओष्ठ खुले; पूँछ का सिरा गोल अथवा नुकीला होता है।

Macrotaxonomy
बहद्वर्गिकी
उच्च कोटि वर्गकों का वर्गीकरण।

Male intersex
नर मध्यलिंगी
ऐसा नर जिसमें अविकसित मादा अंग भी होते हैं।

Male reproductive organ
नर जननांग
एक या दो वृषण, शुक्राशय, शुक्रवाहक अवस्कर और इसकी कंटिका तथा प्रनिदेशक जैसी सहायक संरचनाओं से बना नर जननांग।

Malenchus
मैलेंकस
टाइलेकिडी कुल का एक वंश, जिसमें शिरस्य क्षेत्र पृष्ठाधर रूप से चपटा, मध्य कंद वाल्वयुक्त, महीन तथा गहरे वलयांशों वाला क्यूटिकल, पश्चक, भगपूर्व पार्श्व क्षेत्र में दो कटान तथा पूंछ लंबी और शंकुभ होती है।

Malformation
कुरचना
किसी संरचना का असामान्य परिवर्धन या निर्माण।

Mandible
चिबुक
दे. Gnathi and jaws


logo