logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

F2 (second filial generation)
F2 (द्वितीय संतानीय पीढ़ी); एफ2
F1 जीवों के स्वनिषेचन अथवा उनके परस्पर प्रसंकरण से प्राप्त पीढ़ी।

Facultative
विकल्पी
अस्तित्व में रहने तथा परिवर्तित स्थितियों में अपने को अनुकूलित करने की शक्ति। उदाहरण - ऑक्सीजीवी जीवाणु अनॉक्सीजीवी में परिवर्तित हो जाता है अथवा पादप परजीवी (plant parasite) मृतजीवी (saprophyte) बन जाता है।

Facultative animal parasite
विकल्पी प्राणि परजीवी
प्राणी परजीवी सूत्रकृमि जो प्राणि परपोषी के बिना भी अपने जीवन-चक्र को बनाए रखता है।

Facultative meiotic parthenogenesis
वैकल्पिक अर्धसूत्री अनिषेकजनन
जनन का वह प्रकार जिसमें द्वितीय ध्रुवीय केंद्रक तथा अंड प्राक्केंद्रक के संलयन से न्यूनीकृत अंडकों में द्विगुणित गुणसूत्रीय पूरक पुनः स्थापित हो जाता है।

Facultative plant parasite
विकल्पी पादप परजीवी
ऐसी जीव-जातियाँ जो कुछ विशेष परिस्थितियों में पादपों या कवकों पर अशन तथा जनन करने की क्षमता रखती हैं।

FAD
एफ.ए.डी.
ऐसा उपचयी-अपचयी सह-एन्जाइम जो राइबोफ्लेविन फास्फेट के ऐडेनिलिक अम्ल के साथ संघनन होने से बनती है।

Fallow
परती, पलिहर
1. फसल प्रबंद की एक पद्धति जिसमें फसलों और खरपतवारों को उगने नहीं दिया जाता।
2. भूमि को वनस्पति-विहीन रखना।

False root-knot nematode
आभासी जड़ गाँठ सूत्रकृमि
नेकोबस वं की जाती का सामान्य नाम।

Family
कुल
प्राणियों के वर्गीकरण में प्रयुक्त समूहवाची संकल्पना या इकाई जो गण (आर्डर) का उपविभाग होता है और जिसमें एक या अधिक वंश होते हैं।

Family name
कुल नाम (फौमिली नाम)
कुल स्तर, के वर्गक का वैज्ञानिक पदनाम जिसके अंत में इडी प्रत्यय लगता है।


logo