logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

H or h
एत, या एच.
डीमान सूत्र में पुच्छ के अंतिम सिरे पर देह अंतर्वस्तु और क्यूटिकल के बीच काचाभ/क्षेत्र की लंबाई।

H-band
एच. पट्ट
स्थूल तंतुओं का केंद्रीय पट्ट जिसके दोनों ओर ए-पट्ट होता है; जैसा कि पेशी कोशिका के संकुचनशील भाग के अनुदैर्ध्य काट के परासंरचनात्मक विवरण में देखा जाता है।

H-zone
एतय मंडल, एच. जोन
(दे. H-band)

Habitat
आवास
किसी जीव का प्राकृतिक निवास-स्थल जिसमें उसका समग्र पर्यावरण सम्मिलित है।

Haem
हीम
हीमोग्लोबिन अणु का प्रोटीन रहित भाग।

Haemoglobin
हीमोग्लोबिन
ऐस्कैरिस जैसे सूत्रकृमियों की पेशियों में पाया जाने वाला एक प्रकार का श्वसन वर्णक। ग्लोबिन नामक जटिल प्रोटीन के साथ हीम नामक एक लोहयुक्त पदार्थ रहता है।

Hair worm
केशकृमि
ट्राइकोस्ट्रँगिलिडी तथा नेमेटोमॉर्फा के सूत्रकृमियों का सामान्य नाम। ये उच्च कोटि कशेरुकियों के परजीवी हैं।

Halogenated hydrocarbon
हैलोजनीकृत हाइड्रोकार्बन
विवृत या संवृत कार्बन श्रुंखलाओं से बने कार्बनिक रसायन जिनमें हाइड्रोजन अणु हैलोजनों द्वारा प्रतिरथापित होते हैं। उदा बी.एच.सी., डी.बी.सी.पी., ई.डी.बी. आदि।

Haploid
अगुणित
ऐसा जीव जिसमें एकल गुणसूत्रों का समुच्चय होता है। जिसे सामान्यतया एक्स अथवा एन द्वारा व्यक्त किया जाता है।

Hatching
अंडजोत्पत्ति, विनिर्गमन, स्फुटन
(दे. Eclosion)


logo