logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

L'
एल'
1. डी मान सूत्र में शरीर की पूरी लंबाई को मिलीमीटर में दिखाना।
2. गेरार्ट द्वारा 1968 में प्रस्तावित जो सूत्रकृमि के अग्र सिरे से लेकर गुदा तक की दूरी को दर्शाता है।

Labial
ओष्ठीय
ओष्ठ से संबंधित।

Labial disc
ओष्ठीय डिस्क
मुख छिद्र के चारों ओर एक चक्रिका के आकार की संरचना जो ओष्ठ संलयन से बनती है।

Labial papilla
ओष्ठीय पिप्पल
ओष्ठों पर पाई जाने वाली स्पर्श ग्रंथियों के वृत्तक।

Labium
ओष्ठ
एक ओष्ठ। (दे. Lip)

Lactic acid
लैक्टिक अम्ल
ग्लूकोस के भंजन द्वारा उत्पन्न एक कार्बनिक अम्ल।

Lamina
पटल
कंटिका का फलकनुमा दूरस्थ भाग।

Lance nematode
बल्लमनुमा सूत्रकृमि
होप्लोलैमस वंश की जातियों का सामान्य नाम।

Lancet
तीक्ष्ण दंत
स्ट्रान्जिलों के मुख के आधार में पाया जाने वाला एक दांत।

Large toothed strongyle
दीर्घदंती स्ट्रान्जिल
अश्व परजीवी स्ट्राँजिलस इक्वीनस का सामान्य नाम।


logo