logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

B
बी
डी मान के सूत्र के अनुसार सूत्रकृमि के शरीर का एक मापमान, जिसके द्वारा शरीर की लंबाई तथा अग्र सिरे से ग्रसनी-आंत्र संधि तक की दूरी का अनुपात संकेतित होता है।

B'
बी'
डीमान अनुपात जो ग्रसिका ग्रंथिका आच्छद (ovrlap) के अग्र सिरे से लेकर पश्च सिरे तक की दूरी द्वारा विभाजित शरीर की लंबाई को दर्शाता है।

Bacillary band
दंडीय पट्टी
ग्रसिका प्रक्षेत्र में पार्श्वतः स्थित एक या दो पार्श्व रज्जुकों की कोशिकाओं के पट्ट।

Bacillary layer
दंडीय स्तर
आंत्र की अवकाशिका पर सूक्ष्मांकुरों की लगातार परत।

Bacillus
बेसिलस, दंडाणु
छड़ीनुमा बीजाणु।

Back-cross
1. प्रतीप प्रसंकरण 2. प्रतीप-प्रसंकर
संतति जीव का अपने जनकों में से किसी एक के साथ प्रसंकरण या ऐसे प्रसंकरण से उत्पन्न जीव।

Ballonet
बैलोनेट
शिरस्य प्रक्षेत्र में ओष्ठों के पश्च क्यूटिकलीय पट्टनुमा स्फीति।

Basal
आधारी
आधार पर स्थित।

Basal bulb
आधारी कंद
ग्रसनी का पेशीय पश्च भाग जिसमें ग्रसनी ग्रंथियाँ होती हैं।

Basal knob
आधारी घुंडी
शूकिका का तीन पालि युक्त स्थूलन।


logo