logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

I-band
आई बैंड, आई पट्ट
पेशीकोशिका की अनुदैर्ध्य काट की परासंरचना में एक क्षेत्र जिसमें संकुचनशील भाग के केवल पतले तंतुक होते हैं।

I-zone
आई. जोन
(दे. I.band)

I.A.A. (indole-3 acetic acid)
आई.ए.ए. (इंडोल-3 ऐसीटिक अम्ल)
1. इंडोल-3 ऐसीटिक अम्ल जो एक वृद्धि नियंत्रक हार्मोन है।
2. सामान्य पादप वृद्धि नियामक हार्मोन। यह मेलायडोगाइनी जातियों के अंडों के डिभंकों तथा वयस्क मादाओं में भी पाया गया है।

I.A.E.E. (indole acetoethyl ester)
आइ.ए.इ.इ. (इंडोल ऐसीटो एथिल एस्टर)
पादप वृद्धि नियामक हार्मोन। यह डिटिलेंकस डिप्सेकी के निष्कर्षों में भी पाया जाता है।

I.A.N. (indole aceto nitryl)
आइ.ए.एन. (इंडोल ऐसीटो नाइट्रिल)
पादप वृद्धि नियामक हार्मोन। यह मेलायडोगाइनी जातियों में भी पाया गया है।

I.B.A. (indole butyric acid)
आइ.बी.ए. (इंडोल ब्यूटिरिक अम्ल)
पादप वृद्धि नियामक हार्मोन। यह मेलायडोगाइनी जातियों की विभिन्न अवस्थाओं में पाया गया है।

Immature
अपरिपक्व
जिसका लैंगिक विकास पूरा न हुआ हो।

Immune electrophoresis
प्रतिरक्षा विद्युत् कण संचलन
विद्युत् कण संचलन और जैल विसरण की संयुक्त तकनीक जिसके द्वारा किसी सीरम के प्रतिजन-घटकों का वियोजन और विभिन्न प्रोटीनों का पृथक्करण किया जाता है।

Impulse
आवेग
तंत्रिका कोशिकाओं में संचारित वैद्युत् रासायनिक आवेग जो पेशियों, ग्रंथियों एवं अन्य तंत्रिका कोशिकाओं को उत्तेजित करता है।

In vitro
पात्रे
जीव के बाहर कृत्रिम रूप से नियंत्रित स्थितियों में किए गए अध्ययन से संबंधित।


logo