logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

P'
पी'
डीमान सूत्र में पश्चक और गुदा के बीच की दूरी को सौ से गुणा करके पुच्छ की लंबाई से भाग देने के बाद प्राप्त संख्या।

Pa'
पीए'
डीमान सूत्र जो असममितीय पश्चक वाले आकारों में जैसे कि होप्लोलेमिडी में। यह अग्र, सिरे अग्र पश्चक तक की दूरी को सौ से गुणा करके देह की लंबाई से भाग देने पर प्राप्त संख्या।

Pp'
पीपी'
डीमान सूत्र में असममितीय पश्चक वाले आकारों में जैसे कि होप्लोलेमिडी में अग्र सिरे से पश्च पश्चक तक की दूरी को सौ से गुणा करके देह की लंबाई से भाग देने पर प्राप्त संख्या।

Palaeontology
जीवाश्मिकी
विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवाश्मों का अध्ययन किया जाता है।

Panama disease
पनामा रोग
केले का रोग-सम्मिश्र जो रेडैफोलस सिमिलिस सूत्रकृमि और फ्यूजेरियम ऑक्सिस्पोरम जाति के रूप भेद क्यूबेन्सिस द्वारा होता है।

Papilla
पिप्पल
शरीर के विभिन्न भागों, जैसे, शीर्ष, ओष्ठ इत्यादि पर पाए जाने वाले स्पर्श संवेदी अंग।

Parallelism
समांतरता
संबंधित विकासात्मक दिशाओं में समान लक्षणों का स्वतंत्र अर्जन।

Paralongidorus
पैरालाँजिडोरस
लाँजिडोरिडी कुल का एक वंश। शरीर पतला अत्यधिक लंबा और सिर अविच्छिन्न; शूकिका लंबी विस्तार युक्त, स्फार रहित; द्विक कीपाकार तथा रेखाछिद्र द्वारक वाला; निर्देशक वलय की स्थिति लाँजिडोरस कुल के समान होती है।

Parasite
परजीवी
कोई जीव जो किसी अन्य जीव के अंदर या उसके ऊपर रह कर अपना पोषण करता है।

Parasitism
परजीविता
दो भिन्न जातियों के जीवों का साहचर्य जिसमें एक जीव (परजीवी) दूसरे जीव (परपोषी) से पोषित होता है।


logo