logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

O'
ओ'
डीमान सूत्र के अनुसार शूकिका आधार से लेकर पृष्ठ ग्रसिका ग्रंथि तक की दूरी को सौ से गुणा करके शूकिका की लंबाई से भाग देने के बाद प्राप्त संख्या।

Obligate dormancy
अविकल्पी प्रसुप्ति
कुछ सूत्रकृमियों के जीवन चक्र में एक अनिवार्य विश्रांत अवस्था।

Ocellus
नेत्रक
दे. eye spot

Odontium
दंतक
लंबे मुखोष्ठ दांत।

Odontophore
दंतधर
दंतशूकिका के पीछे की ओर का दृढ़ीकृत नलिकाकार विस्तार।
दे. stylet extension

Odontostyle
दंतशूकिका
ग्रसिका के अग्र भाग से उद्भूत बहिः सारी खोखला शूल।

Oesophageal cuticle
ग्रसिका-क्यूटिकल
ग्रसिका का अवकाशिका क्यूटिकलीय आस्तर।

Oesophageal
ग्रसिका अंधनाल

Oesophageal collar
ग्रसिका-कॉलर
मुखगुहिका के निचले भाग को घेरे हुए ग्रसिका का विस्तार।

Oesophageal map
ग्रसिका मानचित्र
ग्रसिका में विभिन्न ऊतक-केंद्रकों के वितरण की मानचित्रण-पद्धति जो "चिटवुड" द्वारा सुझाई गई थी।
">


logo