logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

V'
वी.'
गेरर्ट द्वारा 1968 में प्रस्तावित वह दूरी अनुपात जो सूत्रकृमि शरीर के अग्र सिरे से भग की दूरी को 100 से गुणा करने के बाद अग्र सिरे से गुदा (L) तक की दूरी से भाग देने के बाद प्राप्त होता है।

V' value
वी.' मान
डीमान सूत्र में यह भग की स्थिति को शरीर की लंबाई के प्रतिशत के रूप में दर्शाता है।

V-gene
वी.-जीन
परजीवी में उग्र जीन (जीनों) के लिए एक संकेताक्षर।

Vagina
योनि
गर्भाशय से भग तक क्यूटिकल द्वारा आस्तरित नाल।

Vagina uteri
योनि गर्भाशय
योनि और गर्भाशय के बीच अंतराक्षेपित बाह्यचर्म-रहित नलिका।

Vagina vera
योनि भग
भग से लगा हुआ योनि का क्यूटिकल से आस्तरित बाह्यचर्मीय भाग।

Valid name
मान्य नाम
ऐसा उपलब्ध, नाम जो पहले से ही किसी वरिष्ठ मान्य सहनाम अथवा समनाम के लिए स्थिर नहीं किया गया हो।

Valve
कपाट
द्रवों या गैसों जैसे पदार्थों की दर और दैशिक प्रवाह का नियमन करने वाली संरचना।

Valvular apparatus
कपाट उपकरण
कपाट युक्त ग्रसिका-अंग।

Vas deferens
शुक्र वाहक
वृषण से अवस्कर को जाने वाली वाहिनी।


logo