logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

W-chromozome
डब्ल्यू. गुणसूत्र
वह लिंग गुणसूत्र जो युग्मकी लिंग में विद्यमान रहता है और जो मादा निर्धारक होता है।

Wart
मस्सा
ब्यूनोनिमैटिडी में सूत्रकृमि के सामान्यतया अधर पर उभरी हुई फफोला जैसी संरचनाएँ।

Wilt
म्लानि
पादप अंगों में दृढ़ता का अभाव तथा कलान्तिनतता।

Wool
ऊर्ण
डाइटाइलैन्कस डिप्सैसी के शुष्कित चौथी अवस्था डिंभक का गुच्छित पिंड।


logo