logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

E. D. B.
ई. डी. बी.
एथिलीन डाइ ब्रोमाइड (1-2 -डाइब्रोमोईथेन), हैलोजन-कृत हाइड्रोकार्बन वाष्पशील द्रव जो धूमक के रूप में प्रयुक्त होता है।

Ecdysis
निमॉकोत्सर्जन
भ्रूणोत्तर परिवर्धन के समय पुरानी क्यूटिकल का त्याग।

Eclosion
विनिर्गमन, अंडस्फुटन
अंडे से डिंभक का निकलना।

Ecological isolation
पारिस्थितिक पार्थक्य
पारिस्थितिक अवरोधों के कारण समस्थानिक समष्टियों के बीच संकरण न होना।

Ecologial niche
पारिस्थितिक निकेत
वह स्थानविशेष (प्राकृतिक परिवेश) जहाँ जीव अपने जीवीय संबंधों तथा भौतिक पर्यावरण में रहता है। यह पर्यावरण उसके विशिष्ट संरचनात्मक अनुकूलनों, शरीर क्रियात्मक समायोजनों तथा विकसित व्यवहारपरक प्रतिरूपों से निर्धारित होता है।

Ecological race
पारिस्थितिक प्रजाति
ऐसी प्रजाति जिसके सबसे प्रमुख गुण विशिष्ट पर्यावरण के वरणात्मक प्रभाव के कारण आते हैं।

Ecology
पारिस्थितिकी
जीवधारी तथा उसके पर्यावरण के बीच पारस्परिक क्रियाओं का अध्ययन।

Economic damage
आर्थिक क्षति
हानि की वह मात्रा जिसको रोकने के लिए प्रयुक्त कृत्रिम नियंत्रण में आने वाली लागत उचित होती है।

Economic threshold
आर्थिक प्रभाव सीमा
पीड़क संख्या का वह न्यूनतम स्तर जिस पर आर्थिक क्षति आरंभ होती है।

Ecospecies
पारिजाति
समष्टियों का ऐसा संबंधित समूह जिनमें मुक्त जीन विनियम की सामर्थ्य हो और जिनकी संततियों में जनन क्षमता या ओज की हानि न हो।


logo