logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

T'
टी'
डी मान सूत्र में वह अनुपात जो अवस्कर से वृषण के अग्रतम सिरे तक की दूरी को सौ से गुणा करके देह की लंबाई से भाग देने पर प्राप्त होता है।

Tactile receptor
स्पर्श-ग्राही
स्पर्श के प्रति संवेदनशील विशिष्टीकृत संदेदी अंग।

Tail
पुच्छ
गुदा या अवस्कर रंध्र के पीछे वाला शरीर का भाग।

Taxonomic category
वर्गीकीय संवर्ग
पदानुक्रमी वर्गीकरण में अभिहित पद या स्तर।

Taxonmic character
वर्गिकीय लक्षण
किसी वर्गक के सदस्य का कोई भी गुण जो किसी अन्य वर्गक के सदस्य से भिन्न होता है।

Taxonomy
वर्गिकी
जीवों के वर्गीकरण के सिद्धांत और पद्धति।

Technique
तकनीक
विशिष्ट अध्ययन के विकसित प्रणाली।

Telamon
अधोकंटिका
स्ट्रांजिलिडों में प्रतिनिदेशक की जगह पाया जाने वाला कंटकीय निदेशक।

Telogonic
अंत्यजनदी
मादा जनद का एक प्रकार जिसमें जनन कोशिकाएँ जनद के दूरस्थ सिरे में पाई जाती हैं।

Telotylenchoides
टेलोटाइलेंकोइडीज
टाइलेंकोरिकिडी कुल का एक वंश। शीर्ष क्षेत्र संकीर्ण, शंकुभ गोलाकार; ग्रसिका ग्रंथियां आंत्र पर पार्श्वतः तथा पृष्ठ पार्श्वतः फैली हुई; मादा पूंछ बेलनाकार जिसका अंतिम सिर चौड़ा गोल और कंदाभ; पूंछ की नोक असामान्य रूप से मोटी होती है।


logo