logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

C
सी
डीमान का वह अनुपात जो शरीर की लंबाई को पुच्छ की लंबाई से भाग देने पर प्राप्त होता है।

C'
सी'
डीमान का वह अनुपात जो पुच्छ की लंबाई को गुदा/अवस्कर प्रक्षेत्र में शरीर की चौड़ाई द्वारा भाग देने पर आता है।

Cactodera
कैक्टोडेरा
डेटरोडेरिडी कुल का एक वंश। परिपक्व मादा तथा पुटी गोलाकार से लेकर नींबू के आकार की तथा भग शंकु युक्त, भग परिगवाक्षी, गोलक तथा अधःसेतु अनुपस्थित तथा भग दंतिकाएं उपस्थित, क्यूटिकल का पैटर्न, खुरदरे समांतर कटकों वालातथा ऊर्ध्वाधर और तिरछे कटकों द्वारा विच्छिन्न होता है।

Caecum
अंधनाल
(दे. Diverticulum)

Calabar
कैलाबार
मनुष्य की आँखों या नाक की अस्थाई सूजन जो लोआ-लोआ के कारण होती है।

Callose
कैलोस
कोशिका भित्ति में पाया जाने वाला एक कार्बोहाइड्रेट।

Callus
कैलस
1. तने का क्षत अथवा कटे हुए स्थानों पर बन जाने वाला मृदूतक।
2. चालनी पट्टिका (सीव प्लेट) पर जम जाने वाली कैलोस।
3. अविमेदित कोशिकाओं का समूह।

Caloosia
कलूसिया
कलूसिडी कुल का एक वंश। मादाओं और किशोरों में देह आच्छद और पार्श्व क्षेत्र अनुपस्थित; शुकिका घुंडियां गोल; पूंछ लंबी और तंतुरूपी होती है।

Calotte
शिरस्राण
अग्र छोर के ठीक पीछे स्थित काला-पट्ट जैसा कि केशकृमियों में पाया जाता है। निमेटोमार्फा संघ।

Campaniform
घंटीरूप समुद्री सूत्रकृमियों में चूषक जैसे गर्त जिसमें संवेदी कोशिका—युक्त क्यूटिकल की पतली परत निकली रहती है।


logo