logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

D-D
डी-डी
(1-3 - डाइक्लोरो प्रोपीन, 1,2 - डाइक्लोरो प्रोपेन), सूत्रकृमि नाशी हैलोजेनकृत हाइड्रोकार्बन भिश्रण।

D-D gun
डी-डी गन
मृदा धूमक अनुप्रयोजित्र।

D.N.A.
डी.एन.ए.
डी.ऑक्सीन्यूक्लियोटाइडों की एक बहुलक श्रुंखला जो प्राय: द्विकुंडलित होती है और सभी कोशिकाओं और अनेक विषाणुओं में आनुवंशिक सूचनाओं की संवाहक है।

Dagger nematode
कटार सूत्रकृमि
ज़िफिनिमा वंश की जातियों का सामान्य नाम।

Damage
क्षति
नाशक जीव अथवा पीड़क से होने वाली क्षति।

Damage threshold
क्षति देहली
ऐसा समष्टि घनत्व जिस पर पोधों को होने वाली क्षति दिखाई देने लगती है।

Dauer larva
डाअर डिंभक
किन्हीं सूत्रकृमियों की एक प्रतिरोधी अवस्था जिसमें डिंभक प्रतिकूल परिस्थिति में अपने अंतिम निर्मोक (moult) से ढके रहते हैं।

De Man's value
डिमानीय मान
डि मान के सूत्र के उपयोग से व्युत्पन्न मान।

De Manina vessel
डिमानियन वाहिका
अपवाही नलिकाओं का युग्म जो पश्च आंत्र और गर्भाश्य को ऑस्मोसियम के द्वारा जोड़ता है।

Decantation sieving method
निस्तारण-चालन विधि
रसूत्रकृमियों को गुरुत्व के आधार पर छलनी द्वारा पृथक करने की विधि।


logo