logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Safianema
साफ़ियानीमा
एग्विनिडी कुल का एक वंश। स्यूलालेंकस कुल के समान लेकिन पार्श्व क्षेत्र में 6 कटान।

Sal needle nematode
साल सूची सूत्रकृमि
पैरालाँजीडोरस साली का सामान्य नाम जो शोरिया रॉबस्टा को संक्रमित करता है।

Sample
प्रतिदर्श, नमूना
संपूर्ण उपलब्ध समष्टि का एक अंश।

Saprophagous
मृतभक्षी
ऐसे सूत्रकृमि जो अपक्षयी यानी सड़ रहे जैव पदार्थ से सीधे ही भोजन लेते है अथवा अपक्षय से संबद्ध सूक्ष्म जीवों पर अशन करते हैं।

Sarcolemma
पेशीचोल
पेशी-रेशे के चारों ओर की झिल्ली।

Sarcoplasm
पेशीद्रव्य
पेशी ऊतक के, रेशकों के बीच विद्यमान अंतराली काचाभ अर्ध तरल पदार्थ।

Sarcoplasmic reticulum
पेशीद्रव्य जालिका
पेशी कोशिकाओं का विशिष्ट अंतर्द्रव्यी जाल।

Sarisodera
सैरिसोडेरा
हेटेरोडेरिडी कुल का एक वंश। मादा और पुटी अण्डाकार, नींबू के आकार के; भग देह के शंकुरूपी उभार में धंसी; गुदा पृष्ठीय ओष्ठ के अधर तल पर स्थित; भग अथवा गुदा के चारों ओर गवाक्षीभवन नहीं; क्यूटिकल पर लेस की तरह पैर्टन तथा केवल शूकिका के अग्र भाग वाले क्षेत्र पर ही वलयन होता है।

Scale
शल्क
बिना पेशियों अथवा तंत्रिकाओं की कुंठित अकोशिकीय क्यूटिकलीय बहिस्सारी संरचनाएं जो प्राय: क्रिकोनिमेटिडों में पाई जाती है।

Schizocoel
दीर्णगुहा
भ्रूण के संहत ऊतक के भीतर के अवकाशों से बनी देह-गुहा।


logo