logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

X-chromosome
एक्स गुणसूत्र
लिंग निर्धारण से सहचरित ऐसा गुणसूत्र जो समयुग्मकी लिंग (मादा) में दो प्रतियों में और विषमयुग्मकी लिंग (नर) में एक प्रति में विद्यमान रहता है।

Xenic culture
आगंतुकी संवर्ध
अज्ञात जैव सत्ता की उपस्थिति में सूत्रकृमि का संवर्धन।

Xiphinema
जीफिनेमा
जिफिनेमैटिडी कुल का एक वंश। देह मध्यम रूप से लंबी; द्विक कीपाकार; शूकिका विस्तार आधारी स्फार वाला; निर्देशक वलय शूकिका और इसके विस्तार की संधि पर स्थित होता है।

Xiphinematid
जिफिनिमेटिड
जिफ़िनिया, जिफ़िडोरस और ज़िफ़िडोरॉइडीज वंश के सूत्रकृमि।


logo