logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Alimentary canal
आहार नाल
शरीर के अंदर एक नालिकाकार मार्ग जो मुख द्वार से शुरु होकर ग्रसनी, आंत्र में से होता हुआ नर सूत्रकृमियों में अवस्कर तक तथा मादा सूत्रकृमियों में गुदा तक विद्यमान होता होता है।

Aliquot
संखंड
संपूर्ण का एक अशेषभाजक भाग।

Allele (allelomorph)
विकल्पी (विकल्परूपी)
जीन के दो या दो से अधिक वैकल्पिक रूप जो समजात गुण-सूत्रों के समकक्ष विस्थल में स्थित हों।

Allelopathy
ऐलीलोपैथी
किसी जीव द्वारा पर्यावरण में मोचित रसायन से दूसरे जीव की वृद्धि अथवा उसके जनन का संदमन।

Allergy
प्रत्यूर्जता, ऐलर्जी
प्रतिजन-प्रतिरक्षी अभिक्रिया (antigen-antibody reaction) का एक प्रकार जो संवेदनशील (sensitive) व्यष्टियों में किसी पदार्थ के प्रति अत्यधिक कार्यिकीय अनुक्रिया (physiological response) के रूप में व्ययक्त होता है।

Allometric growth
सापेक्षमितीय वृद्धि
ऐसी वृद्धि जिसमें जीव के एक अंग की वृद्धि- दर दूसरे अंग की वृद्धि-दर से भिन्न होती है।

Allomone
ऐलोमोन
किसी जीव द्वारा स्रावित अंतरजातीय सेमियो-रसायन जो एक अन्योन्य रसायन के रूप में उत्पादक जीव में प्रतिरक्षी स्राव उत्पन्न करके आक्रमणकारी जीव के लिए आविषालु या प्रतिकारी होता है।

Allopatric
विस्थानिक
भौगोलिक रूप से पृथक जाति या समष्टि।

Allopatric hybridization
विस्थानिक संकरण
एक सुपरिभाषित संपर्क क्षेत्र में दो विस्थानिक समष्टियों (जातियों या उपजातियों) के बीच का संकरण।

Allopolyploid
अपरबहुगुणित
एक ऐसा बहुगुणित जिसमें विभिन्न जातियों के दो या दो से अधिक संजीन (जीनोम) समुच्चय रहते हैं।


logo