logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Atetylenchus
अटोटाइलेंकस
टाइलेंकिडी कुल का एक वंश। गोल तथा अविच्छिन्न सिर, आधार घुंडियों रहित शूकिका, उभयअंडाशयी अंडाशय. पार्श्व क्षेत्र 4 कटान वाला, पूंछ लम्बी अधरतः नोकीली होती हुई सिरे पर गोल होती है।

Athrocyte
शोषाणु
प्रगुहाणु जो कायद्रव से विजातीय तत्वों का अवशोषण करके उन्हें क्रिस्टल के रूप में संचित करता है।

Atolerant
असह्य
ऐसी अवस्था जिसमें पादप में थोड़ा-सा भी संक्रमण होने पर क्षति हो जाती है।

Attenuation
क्षीणन
जीवधारी के किसी अभिलक्षण में हास।

Auricle (=lobe)
पालि
रॉटिफरों युग्मित आकुंचनशील पार्श्व किरीटी पक्ष्माभ प्रक्षेप जो गति सहायक होते हैं।

Autocidal control
स्वघाती नियंत्रक
किसी जाति का उसके ही विरुद्ध उपयोग जिससे उस की प्राकृतिक समष्टि को कम किया जा सके अथवा उसका उन्मूलन किया जा सके। इसे प्राय: कुछ साधनों द्वारा आनुवंशिक हेर-फेर से प्राप्त करते हैं। उदाहरण - बंध्य नर का मोचन।

Autoecology (autecology)
स्वपारिस्थितिकी
एकल कीट जाति के द्वारा किसी समुदाय के विशेष निकेत में रहने के लिए किए जाने वाले अनुकूलन का अध्ययन।

Autosome
अलिंगसूत्र
लिंगगुणसूत्र के अतिरिक्त अन्य कोई गुणसूत्र।

Autotroph
स्वपोषी, स्वपोषित
ऐसा जीव जो अपनी आवश्यकता के पोषक पदार्थों को संश्लेषित करने में सक्षम होता है।

Auxin
ऑक्सिन
ऐसे पादप हार्मोनों का वर्ग जो स्तंभों और मूलों के वर्धी सिरों में उत्पन्न होकर पादप वृद्धि का नियमन करते हैं।


logo