logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biochemistry
जीवरसायन
वह विज्ञान, जिसमें जीव के शरीर में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं तथा तत्संबंधी रासायनिक यौगिकों का अध्ययन किया जाता है।

Biological classification
जैव वर्गीकरण
आनुवंशिक संबंधों के निष्कर्षों के आधार पर जीवों की वर्गकों (टैक्सॉनों) में व्यवस्था।

Biological control of nematode
सूत्रकृमि जैव नियंत्रण
दमनकारी सजीव प्राणियों के प्रयोग द्वरा सूत्रकृमि समष्टि का नियंत्रण।

Biological race
जैव प्रजाति
पोषी प्राथमिकताओं के आधार पर वर्गीकृत जातियों के कार्यिकीय प्रभेद।

Biological species concept
जैव जाति संकल्पना
जातियों के परस्पर प्रजनन पार्थक्य पर बल देने वाली जातिवर्ग संकल्पना।

Biome
जीवोम, बायोम
प्रमुख पारिस्थितिकीय क्षेत्र जैसे कि मरुस्थल या ऊष्णकटिबंधीय वन का जीव समुदाय।

Bionomics
जीव-पारिस्थितिकी
जीवधारियों के स्वभाव, आवास, जीवनवृत और अनुकूलनों के अध्ययन का विज्ञान।

Biopesticide
जैव पीड़कनाशी
वह पीड़कनाशी जिसमें क्रियाशील संघटक विषाणु, कवक, जीवाणु अथवा प्राकृतिक रूप से मिलने वाला जैव रसायन (पादपों अथवा प्राणियों से व्युत्पन्न) होता है।

Biota
जीवजात
किसी भी क्षेत्र के समस्त जीव-जंतु और वनस्पति।

Biotechnology
जैव प्रौद्योगिकी विशिष्ट प्रौद्योगिकी जिसमें किसी औद्योगिक उपयोग के लिए जैव कारकों, तंत्रों या प्रक्रमों का अनुप्रयोग किया जाता है।


logo