logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Xiphinema
जीफिनेमा
जिफिनेमैटिडी कुल का एक वंश। देह मध्यम रूप से लंबी; द्विक कीपाकार; शूकिका विस्तार आधारी स्फार वाला; निर्देशक वलय शूकिका और इसके विस्तार की संधि पर स्थित होता है।

Xiphinematid
जिफिनिमेटिड
जिफ़िनिया, जिफ़िडोरस और ज़िफ़िडोरॉइडीज वंश के सूत्रकृमि।

Y-chromosome
वाई गुणसूत्र
वह लिंग गुणसूत्र जो विषमयुग्मकी लिंग में विद्यमान रहता है जो नर निर्धारक होता है।

Yellowing disease
पीतरोग
दे. black pepper yellows

Yellows
पीत रोग
परपोषी पादप के पीतन तथा ठूंठपन द्वारा अभिलक्षित एक पादप रोग।

Z organ
जेड अंग
दे. - organ z

Zanenchus
जानेन्कस
टाइलेंकिडी कुल का एक वंश। महीन तथा गहरे वलयांशों वाला क्यूटिकल, वाल्वप्लेटो वाला मध्य कन्द, दो कटानों वाला पार्श्व क्षेत्र, पश्चक भग के पीछे और पुच्छ लम्बी शंकुभ होती है जिसका अंतिम सिरा मुड़ा होता है।

Zooplankton
प्राणिप्लवक
पानी में ऊपरी सतह या उसके आस-पास तैरते सूक्ष्म प्राणियों का सामूहिक नाम।

Zygote
युग्मज
निषेचित अंड अर्थात् नर और मादा युग्मकों के परस्पर मिलने से बनी कोशिका।


logo