logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Behavioural orientation
व्यावहारिक अभिविन्यास
किसी कीट या सूत्रकृमि जाति की परिक्षिप्त समिष्ट का दृश्य और घ्राण उद्दीपन के प्रभाव से परपोषी पादप की ओर अभिविन्यास (आना)। ये दोनों की उद्दीपन भ्रमणशील कीट या सूत्रकृमि जाति के व्यष्टियों को परपोषी की तरफ घूम जाने में सहायता करते हैं।

Belonolaimus
बेलोनोलाइमस
बेलोनोलायमिडी कुल का एक वंश। सिर स्पष्ट रूप से अलग दिखाई देने वाला-चार पालियों सहित वलयित शूकिका बहुत लंबी (100-160 माइक्रोमीटर). ग्रसिका पालि आंत्र के अग्र छोर पर पृष्ठीय रूप से फैली हुई तथा पार्श्व क्षेत्र में एक कटान; अंडाशय उभयअंडायी तथा पूंछ लंबी, बेलनाकार और गुदा की चौड़ाई के छः गुना लंबी होती है।

Beta taxonomy
बीटा वर्गिकी
निम्न वर्गक और उच्च वर्गक की प्राकृतिक पद्धति में जाति विन्यास से संबंधित वर्गिकीय स्तर।

Bifid
द्विशाखित, द्विशाखि
एक मध्यगत विदरण द्वारा दो बराबर भोगों में बँटा हुआ, जैसे सरसों का वर्तिकाग्र।

Bilateral symmetry
द्विपार्श्व सममिति
जीव की सममिति का एक प्रकार जिसमें उसके शरीर की लंबवत् पृष्ठाधर काट, उसे दो दर्पण प्रतिबिंब अर्धांशों में विभाजित कर देती है।

Binary fission
दिव-विभाजन
अलैंगिक जनन की विधि जिसमें कोशिका दो लगभग बराबर-बराबर भागों में विभाजित होती है।

Binary fission
द्विविभाजन
जनन की वह प्रक्रिया जिसमें एक कोशिका के केंद्रक और कोशिका द्रव्य के विभाजन से दो समान कोकिकाएँ बन जाती हैं।

Binomen
बाइनोमन, द्विनाम
किसी जाति का वह वैज्ञानिक नाम जो वंश और जाति वाले नामों से मिलकर बनता है।

Binominal nomenclature
द्विपद नामपद्धति
वंश और जाति दोनों के संयुत नाम पर जीवों का वैज्ञानिक नामकरण करने की पद्धति।

Biossay
जैव आमापन, बायोऐसे
जीव पर किसी पदार्थ अथवा स्थिति के प्रभाव का गुणात्मक या मात्रात्मक आकलन।


logo