logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Basal plate
आधारी प्लेट
शिरस्य ढँचे का पश्च अरीय उपकरण।

Basal ring
आधारी वलय
शिरस्य ढाँचे का पश्च वृताकार आधार।

Basement membrane
आधार-झिल्ली
क्यूटिकल की सबसे भीतर वाली परत जो अधश्चर्म को उससे अलग करती है।

Basic number
आधारी संख्या, मूल संख्या
बहुगुणित की पूर्वजीय द्विगुणित जाति की अगुणित गुणसूत्र संख्या का एक्स (x) द्वारा निरूपण।

Basin
द्रोणी
गवाक्ष के चारों तरफ क्यूटिकल का एक स्थूल पट्ट।

Basiria
बसीरिया
सिलेंकिडी कुल का एक वंश। ओष्ठ कुंठित, गोलाकार तथा चिकना, जो मामूली सा जो दबा होने के कारण अलग दिखाई देता है, द्विक झिरी जैसा और अधोष्ठीय, शूकिका छोटी, गोल घुंडियों सहित, अंडाशय एकल अग्रैकाण्डाशमी, पूंछ लंबी, तंतुरूपी तथा सिरे पर गोलाकार, प्रपुटी अधिगुदीय होती है।

Bearding
कूर्चन
कुछ सूत्रकृमियों के संक्रमण से अत्यधिक जड़ों के फूटने की स्थिति।

Beet sickness
चुंकदर रोग
चुकंदर में हेरेरोडेरा शेक्टाई द्वारा उत्पन्न रोग।

Beet tired soil
चुकंदर कलान्त मृदा
मृदा की वह अवस्था जिसमें चुकंदर पुटी सूत्रकृमि-संरोप की मात्रा बहुत अधिक होती हैं।

Beet weariness
चुकंदर क्लांति
दे. Beet sickness


logo