logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Artificial classification
कृत्रिम वर्गीकरण
लक्षणों की समग्रता के मूल्यांकन की अपेक्षा एकल यादृच्छिक लक्षण पर आधारित वर्गीकरण।

Ascaroside
एस्कैरोसाइड
प्रतिकूल परिस्थितियों में सूत्रकृमि के अंडों को अत्यधिक प्रतिरोधक बनाने वाले उच्च अणु भार वाले ग्लाइकोसाइड जो अंडक में पाए जाते हैं।

Ascarylose
एस्कैरीलोज
एस्केरिस अंडाशय में ग्लूकोज या ग्लूकोज 6PoA से संश्लेषित एक यौगिक जो NAD और NADPH की सहायता से बनता है।

Asexual reproduction
अलैंगिक जनन
जनन की एक प्रक्रिया जिसमें युग्मकों के संलयन की आवश्यकता नहीं होती।

Assay
आमापन, ऐसे
पदार्थ के विशिष्ट संरचक तत्व की मात्रात्मक अथवा गुणात्मक निर्धारण प्रक्रिया।

Assimilation
स्वांगीकरण
जीवों में भोजन के पश्चात् अवशोषित पोषक पदार्थों का अंतत: जीव द्रव्य में परिवर्तन।

Associate check
सहगामी जांव
रोगजनकता परीक्षणों में एक प्रयोगात्मक विवेचन जिसमें प्राकृतिक परिस्थितियों के अंतर्गत सूक्ष्मजीवधारियों तथा परीक्षण-जीवधारियों से संबंद्ध अन्य मृदा घटकों की अलग से परीक्षा की जाती है तथा परीक्षण-जीवधारी के साथ उनका मूल्यांकन किया जाता है।

Association neuron (internuncial neuron)
सहबंधक तंत्रिएक
संवेदी और प्रेरक तंत्रिएकों का योजक तंत्रिएक।

Astomatous
अमुखीय
अल्पवर्धित मुखोष्ठगुहिका तथा ग्रसिमुख गुहिकायुक्त मुखगुहिका।

Asymmetry
असममिति
ऐसी संरचना जो दोनों तरफ एक समान नहीं होती।


logo