logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Avirulent
अनुग्र
उग्रता से रहिंत।

Awl nematode
ऑल सूत्रकृमि
डोलिकोडोरस वंश जाति के लिए प्रयुक्त सामान्य नाम।

Axenic culture
अनागंतुकी संवर्ध
अन्य जीव की अनुपस्थिति में पालन पोषण का ऐसा तंत्र जिसमें किसी जाति के एक अथवा अधिक व्यष्टियों का अजीवित माध्यम में शुद्ध संवर्धन होता है।

Axial
अक्षीय
अक्ष के साथ।

Axial spear
अक्षीय कुंत
(दे. Axial stylet)

Axial stylet
अक्षीय शूकिका
अक्ष की सीध में पायी जाने वाली मुखशूकिका।

Axil
कक्ष
वह अभ्यक्ष कोण, जो अक्ष और उससे निकलने वाले अंग (पत्ती, शाखा आदि) के बीच में बनता है।

Axon
तंत्रिकाक्ष
न्यूरोसाइट अर्थात् तंत्रिका कोशिका पिंड से निकला हुआ लंबमान तंत्रिका तंतु।

B
बी
डी मान के सूत्र के अनुसार सूत्रकृमि के शरीर का एक मापमान, जिसके द्वारा शरीर की लंबाई तथा अग्र सिरे से ग्रसनी-आंत्र संधि तक की दूरी का अनुपात संकेतित होता है।

B'
बी'
डीमान अनुपात जो ग्रसिका ग्रंथिका आच्छद (ovrlap) के अग्र सिरे से लेकर पश्च सिरे तक की दूरी द्वारा विभाजित शरीर की लंबाई को दर्शाता है।


logo