logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aquatic
जलीय
जल में रहने वाला।

Arakoderan bursa
एराकोडेरन प्रपुटी
पुच्छीय पक्षक जो अग्र और पश्च रूप से मिलकर अवस्कर प्रक्षेत्र को पूरी तरह से घेर लेते हैं। जैसा कि एस्केरिडिडॉ, स्पिरुरिडॉ और कुछ रैब्डिटिडों में होता है।

Arcade cell
चापाकार कोशिका
ग्रसिका से लगी वे नौ आपरिवर्तित अधश्चर्म कोशिकाएँ जो ओष्ठों के आधार पर चापाकार संरचना वाली होती हैं।

Arcadial tissue
आर्केडी ऊतक
मुख को घेरे हुए नौ अधस्तवक कोशिकाओं का समूह।

Arch
चाप, आर्च
मेलॉइडोगाइनी जाति की मादाओं की गुदा के चारों ओर की चापाकार संरचनाएँ।

Archetype
आद्यप्ररूप
विशेषीकृत लक्षणों के विलोप से बना एक काल्पनिक पूर्वज प्ररूप।

Arcuate
चापाकार
धनुष की तरह मुड़ा हुआ।

Areola
गर्तिका
क्यूटिकल का वह क्षेत्र जो अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य अंकनों द्वारा पार्श्वीय क्षेत्र में परिसीमित होता है।

Arrhenoidy
पुंरुपता
मेलॉइडोगाइनी में पाई जाने वाली लिंग विपर्यय-घटना जिसमें प्रतिकूल परिस्थितियों में मादा बनने वाले डिंभक विपथी नर बन जाते हैं। इनमें एक के बजाय दो वृषण होते हैं। कीटों के मरमिथिड परजीवियों में भी ऐसा देखा जाता है।

Arrhenotoky
अनिषेकपुंजनन
अनिषेकजनन द्वारा नरों की उत्पत्ति।


logo