logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aphelenchoid bursa
एफेलेंकॉयड प्रपुटी
तीन जोड़ी जनन-पिप्पलों वाला पुच्छ पक्षक।

Aphelenchoides
एफेलेंकोइडीज एफेलेंकॉडिडी कुल का एक वंश। शूकिका छोटी और आधार पर मोटी; मध्यवर्ती कंद कोणीय, शरीर की लगभग पूरी चौड़ाई में फैला हुआ; मध्य कंद में खुलती पृष्ठ ग्रंथि; ग्रसिका ग्रंथि आंत्र पर पृष्ठीय रूप से फैली हुई; कंटिका गुलाब के कांटों के आकार की; प्रानिदेशक (gubernaculum) और प्रपुटी अनुपस्थित होते हैं।

Aphelenchus
ऐफलेंकस
ऐफलेंकिडी कुल का एक वंश। सिर टोपी जैसा, शरीर से अविच्छिन्न; मध्यवर्ती कंद कोणीय, शरीर की लगभग पूरी चौड़ाई में फैला हुआ; शूकिका घुंडियों रहित; ग्रासिका ग्रंथि की पालि आंत्र पर पृष्ठीय रूप से फैली हुई; पार्श्व क्षेत्र में 6-14 कटान; कंटिका अधरत: चापाकार; प्रनिदेशक और प्रपुटी उपस्थित; प्रपुटी अंतस्थ और 4 जोड़ी प्रपुटी पर्शुकाओं का सहारा लिए हुए होती है।

Apical cell
शीर्षस्थ कोशिका
उपकला की एक कोशिका जो जननवाहिनी की भित्ति बनाती है और जनद के दूरस्थ सिरे पर स्थित होती है।

Apical field
शीर्ष-क्षेत्र
रॉटिफरों में किरीट का केंद्रीय अग्र पक्ष्माभ-रहित भाग।

Apical lip notch
शीर्षस्थ ओष्ठ खाँच
ओष्ठों के संगम पर अवनमित किनारा।

Apical or top necrosis
शीर्ष ऊतकक्षय
सबसे ऊपरी कलिका की मृत्यु।

Apomorph
अपरूप
व्युत्पन्न लक्षणों से युक्त रूप।

Apophysis
अधः स्फीतिका
जिफीनीमा जाति में "जेड" अंग की फूली हुई अथवा फैली हुई अवस्था।
">

Apotype
अपप्ररूप
प्ररूप के अतिरिक्त अन्य कोई प्रतिदर्श जिस पर अभीष्ट जाति का परवर्ती या संशोधित वर्णन अथवा चित्र आधारित होता है।


logo