logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anhydrobiosis
अजलजीविता
जीव की वह अवस्था जब उसमें आर्द्रता प्रतिबल दशा में उपापचयी गतिविधि होती है।

Anisocyty
असमकोशिकता
ऐसी अवस्था जिसमें आंत्र-कोशिकाओं की ऊँचाई में स्पष्ट अंतर होने के कारण अनियमित अवकाशिका और वलिक बनते हैं।

Anisoglottoid
असमग्लौटॉइड
डिप्लोगैस्टराइड मुख गुहिका का वह ग्लॉटाइड उपकरण जिसमें मध्यमुखभित्ति के तीनों भाग विभिन्न स्तरों पर स्थित होते हैं।

Anisomorphic
असमरूपी
डिप्लोगैस्टराइड मुख गुहिका का ग्लोटॉइड उपकर जिसंमें मध्यमुखभित्ति के तीनों भाग आकार में समान न हों।

Annulate
वलयित
जिसमें वलय हो।

Annulation
वलय, वलयन
क्यूटिकलीय सतह पर आड़े वलय क्रमों के बीच का दबा हुआ भाग जो वलयांशों जैसा दिखाई देता है।

Annule
वलयांश
क्यूटिकल में दो क्रमागत अनुप्रस्थ (आड़ी) धारियों के बीच का भाग।

Annulet
वलयिका
एक छोटा वलय।

Annulose
वलयित
छल्लेदार अंकनों से युक्त।

Annulus
वलयिका
नाभिकीय रंध्र को परिबद्ध करने वाली ऐसी वलयकार संरचना जिसके रंध्र द्वार में परिवेशी कणिकाएँ और प्रोटीनमय पदार्थ होते हैं।


logo